महेश नवमी के उपलक्ष्य में गोलाघाट के माहेश्वरी सभा - महिला संगठन - युवा संगठन के विभिन्न कार्यक्रम - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

महेश नवमी के उपलक्ष्य में गोलाघाट के माहेश्वरी सभा - महिला संगठन - युवा संगठन के विभिन्न कार्यक्रम











अमित नागोरी 


गोलाघाट  माहेश्वरी सभा,माहेश्वरी महिला संगठन, और माहेश्वरी युवा संगठन के सौजन्य से महेश नवमी के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए । CUET कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट जागरूकता पर गोलाघाट माहेश्वरी संगठनो का एक प्रयास नामक कार्यक्रम सोसिअल मीडिया स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें  बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओ और स्नातक के विधार्थियो को हाल ही में हुए विश्विद्यालयो में प्रवेश प्रक्रिया में आये बदलाव की जानकारी दी गयी । 

गोलाघाट  माहेश्वरी सभा,माहेश्वरी महिला संगठन, और माहेश्वरी युवा संगठन के सौजन्य से हरिजन एल पी  विद्यालय में बच्चों को पठन सामग्री में कॉपी, पेंसिल, रबर,स्केल,कटर,पेंसिल बॉक्स आदि प्रदान किया गया साथ ही चार्ट्स प्रदान किये गए । वही पर्यावरण संरक्षण के तहत दो कूड़ा दान भी प्रदान किया गया  । पूर्वोत्तर माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव पूनम मालपानी ने बच्चों को गुड़ टच,बैड टच के बारे मे समझाया।

 माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा स्थानीय माहेश्वरी भवन प्रांगण में बीते कल 7 जून को दोपहर 3:00 बजे से सुंदरकांड एवं शिव महिमा स्त्रोतम का पाठ किया जाएगा । गोलाघाट माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा 8 जून के प्रातः के वक्त स्थानीय बाजार स्थित शिव मंदिर में आरती और भजन का कार्यक्रम रखा गया । साथ ही भगवान महेश की पूजा वंदना एवं अभिषेक प्रातः 9:00 बजे से पंडित गौरीशंकर द्वारा कराया गया , अभिषेक के पश्चात हवन एवं आरती । 

8 जून को गोलाघाट जिला स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य तथा माहेश्वरी सभा - माहेश्वरी महिला संगठन एवं माहेश्वरी युवा संगठन के सहयोग से स्थानीय माहेश्वरी भवन प्रांगण में कोविड टीकाकरण को मद्देनजर बूस्टर डोज प्रदान किया गया । इसके साथ ही गोलाघाट के ट्रैफिक विभाग और टी एस आई विभाग को तत्कालीन परिस्थिति में काम आने वाली दवाईयों वाली मेडिकल किट प्रदान की गई । इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ट्रेसर हंट , दम शरारा , प्रश्नोत्तरी , बच्चो के लिए दौड़ में मेढ़क दौड़ तथा स्पून रेस , मोबाइल लूडो , कैरम एकल एवं युगल कनिष्ठ आदि शामिल थे । 

8 जून को सायं के वक्त एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें गोलाघाट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार चांडक ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । पश्चात समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों , विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया गया । रामेश्वर लाल रानदड़ ने महेश नवमी की महत्वता और राष्ट्रीय स्तर पर चल रही माहेश्वरी समाज के  विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी । इस दौरान स्व डिम्पल चांडक और अन्य दिवंगत समाज लोगो के लिए मौन प्रार्थना की गई । फिर एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया । समाज के दो विशिष्ठ लेखिकाओं में सीमा सिंघी और रंजना बिनानी का अभिनन्दन किया गया । इस मौके पर गोलाघाट मारवाड़ी समाज के लोगो ने भाग लिया । अंत मे सभी ने प्रीति भोज में भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें