विप्र फाउंडेशन द्वारा परशुराम कुंड पर 11 करोड़ की लागत के तीर्थोन्नयन प्रकल्प हेतु धन संग्रह अभियान का आज गुवाहाटी में रतिनाथ जी महाराज के कर कमलों से श्री गणेश हुआ। संस्था के संरक्षक रतन शर्मा, संस्थापक सुशील ओझा एवं राष्ट्रिय सचिव परमेश्वर शर्मा को महाराज जी ने 2100 की राशि सौंप प्रकल्प की सफलता की कामना की। रविवार 12 जून से 26 जून तक आसाम सहित पूरे देश में लोगों से संपर्क कर मूर्ति स्थापना हेतु अर्थ सहयोग का आह्वान किया जायेगा। प्रत्येक सनातन धर्मावलंबी कम से कम 100 रुपयों का सहयोग अवश्य करे ऐसा अनुरोध टोली बनाकर कार्यकर्ता करेंगे। आज स्प्रिंग वैली रिसोर्ट में सर्व समाज के लोगों की बड़ी उपस्थिति में रतन शर्मा ने भी 1 लाख के सहयोग से अभियान का आगाज किया। मौके पर चंद्रप्रकाश शर्मा, मंजुलता शर्मा, कन्हैयालाल पीपलवा, अनिल रिणवा, दिनेश पारीक, राजकुमार तिवाड़ी, राजकुमार शर्मा, बद्री व्यास, शिवभगवान पारीक, निर्मल तिवाड़ी,रमेश पारीक, विश्वभर शर्मा परेश पारीक ,मदन पारीक, कंचन शर्मा , विशाल भात्तरा,चन्दन पारीक, आदर्श शर्मा, दीपक शर्मा, जीतेन्द्र पिपलवा बालमुकुन्द शर्मा आदि उपस्थित थे।
!->
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें