गुवाहाटी--- गुवाहाटी निवासी 12 वर्षीय सुश्री मेहल अग्रवाल ने विराटनगर, नेपाल में 31 मई और 01 जून 2022 को आयोजित एशियन चैम्पियमशिप डांस स्केट स्पोर्ट्स के अंडर 12 और अंडर 14 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। साथ ही अंडर 25 में बैटल डांस में 9 प्रतियोगियों में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले मेहल ने गत 20 मार्च को अखिल भारतीय स्केट डांस प्रतियोगिता में असम का प्रतिनिधित्व किया था और नेपाल में आयोजित होने वाली एशियन चैम्पियमशिप डांस स्केट स्पोर्ट्स के लिए क्वालीफाई किया. सुश्री मेहल विकाश अग्रवाल और संतोष अग्रवाल की पुत्री हैं। विकाश अग्रवाल मुख्यरूप से तिनसुकिया जिला स्थित पानीतोला से हैं और मारवाड़ी सम्मलेन, कामरूप शाखा और लघु उद्योग भारती के सदस्य हैं। मारवाड़ी सम्मेलन, कामरूप शाखा सुश्री मेहल की बधाई देती है और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
!->
मेहल अग्रवाल ने एशियन चैंपियनशिप डांस स्केट स्पोर्ट्स में स्वर्ण पदक हासिल किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें