अग्रवाल परिवार ने सदभावना भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अग्रवाल परिवार ने सदभावना भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया










सिलचर से मदन सिंघल

नरसिंहतला स्थित श्रीमती सुमित्रा देवी अग्रवाल ने अपने निवास में सदभावना भजन कीर्तन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया. अस्थायी हनुमान मंदिर बनाकर फुलों से सजाया गया. विधी विधान से पूजन एवं आरती की गई. ऋतु मुरली मनोहर एवं नीशा अजय सहित सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. चालीस महिलाओं ने भजन कीर्तन किया उन्हें प्रसाद वितरित किया गया तथा जलपान कराया गया. श्रीमती हेमलता सिंगोदिया की शादी की चालीसवीं सालगिरह पर केक काटकर उत्सव मनाया गया.सभी महिलाओं ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी. उल्लेखनीय है कि गत माह श्री नृसिंह अखाड़ा मंदिर में श्याम बाबा मंदिर के पंचदिवसीय उद्घाटन समारोह में अनेक लोगों की शादी की सालगिरह एवं जन्मदिन सामूहिक रूप से मनाये गये.

1 टिप्पणी:

  1. शिलचर में लोग जुङना चाहते हैं सिर्फ इसलिए कि सभी खबर छापी जाए.
    अन्य चैनलों एवं पोर्टल न्यूज़ में एक अथवा दो फोटो छापी जाती है लेकिन इसमें अधिक इसलिए काफी लोकप्रिय हो रहा है
    लेकिन अप्रेल से अनियमित होने से लोग कन्नी काट रहे हैं.
    आपसे निवेदन है कि खबर सभी छापने की व्यवस्था करें.
    शिलचर से मै भेजता रहूंगा
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें