शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल व दिगम्बर जैन विद्यालय का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल व दिगम्बर जैन विद्यालय का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा

 

गुवाहाटी-  मारवाड़ी समाज द्वारा संचालित शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल और श्री दिगंबर जैन विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा के परिणाम प्रत्येक वर्ष सराहनीय रहते हैं। विद्यालयों का शैक्षणिक परिवेश अति उत्तम माना जाता है। व्यक्तिगत रूप से स्थापित  महंगी विद्यालयों के मुकाबले समाज द्वारा संचालित इन विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था अनुशासन पूर्वक चलाई जाती है। इस वर्ष नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल का मैट्रिक परीक्षा परिणाम हर वर्ष की तरह सराहनीय रहा। इस वर्ष 89 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें सभी छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक इतिहास रच दिया। 24 छात्रों ने डिस्टिंक्शन व 36 ने स्टार मार्क्स, 283 लेटर मार्क्स के अलावा पूरे राज्य के आंकड़ों के हिसाब से अंग्रेजी में एक छात्र, साधारण गणित में 2 और अतिरिक्त गणित में 7 छात्रों ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

दुसरी ओर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री दिगम्बर जैन विद्यालय का मैट्रिक परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. इस वर्ष इस विद्यालय के कुल 27 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे जिसमें से 24 प्रथम श्रेणी में और 3 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. 9 छात्रों को डिस्टिंक्शन और 3 छात्रों को स्टार मार्क प्राप्त हुए . विद्यालय के सचिव कपूर चंद पाटनी ने बताया कि इस वर्ष इस विद्यालय के छात्रों को कुल मिलाकर 57 लेटर मार्क्स ( 80 मार्क से अधिक )  प्राप्त हुए हैं जिसका विवरण इस प्रकार है : 9 को अंग्रेजी में 12 को हिन्दी में 11 को अंकगणित में  10 को विज्ञान में 4 को समाजविज्ञान में 6 को एडवांस गणित में और 5 को कम्प्यूटर में प्राप्त हुए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें