जेसीआई नगांव ने निर्जला एकादशी पर शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जेसीआई नगांव ने निर्जला एकादशी पर शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया




पूजा माहेश्वरी

नगांव । निर्जला एकादशी के दिन दान पुण्य का अपना एक महत्व है । इस दिन खास कर शीतल पेय पदार्थ और फल वितरित कर लोग पुण्य प्राप्त करते हैं ।ऐसा शास्त्रों में लिखा है । जिसका अनुसरण मानव करते हैं । इसी क्रम में कई अन्य संगठनों की तरह जेसीआई नगांव शाखा ने  भी शनिवार को शीतल पेय पदार्थों का वितरण पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में किया और राहगीरों के बीच किया । इस जनसेवा कार्यक्रम की संयोजिका  मानसी अग्रवाल थी । सील बंद बोतलों में शीतल पानी , विभिन्न तरह के फल जूस आदि शामिल थे । इन शीतल पेय पदार्थों को जेसीआई की सदस्या गुंजा कोठारी और  शैलजा खेतावत ने संस्था को प्रदान किए थे । जेसीआई की अध्यक्ष विनीता खाटूवाला ने बताया कि संस्था की महिला सदस्यों के अलावा पुरुष सदस्यों ने भी भरपूर सहयोग दिया । साथ ही बच्चों ने भी स्वइच्छा  से जूस वितरण में सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया । विनीता खाटूवाला ने पंचमुखी हनुमान मंदिर की संचालन समिति तथा अपने सदस्यों को भी कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन किया । उन्होंने अपने सदस्यों के लिए कहा कि जब भी कोई प्रोजेक्ट हम हाथ में लेते हैं तो सभी सदस्य हर संभव प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं ।यह संस्था के लिए शुभ संकेत है । उन्होंने प्रोजेक्ट चैयरमेन जेसी मानसी अग्रवाल ,जेसी आयुषी शर्मा ,जेसी जयश्री करवा, जेसी स्वाति शर्मा , जेसी स्विटि भजनका  , जेसी प्रज्ञा गुजरानी , जेसी रिंकु दस्सानी ,जेसी गुंजा कोठारी , और जेसी शैलजा खेतावत  को प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें