निखिल कुमार मुन्दड़ा
होजाई। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की होजाई शाखा के तत्वाधान में निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर लोगों के बीच जल,लिची एवं आम के रस का वितरण किया गया। हमारे संवाददाता को शाखा सचिव प्रियंका सरावगी ने बताया स्थानीय श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के सामने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की होजाई शाखा की सदस्याओं ने सार्वजनिक जल सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने बताया कि हम सब सदस्याओं ने मिलकर आते-जाते राहगीरों के बीच जल,लिची,जूस एवं आम के शरबत का वितरण किया। उक्त कार्यक्रम की लोगो ने प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें