कामरूप जिले के अंतर्गत हाईस्कूल और एमई स्कूलों के 15 शिक्षकों को सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

कामरूप जिले के अंतर्गत हाईस्कूल और एमई स्कूलों के 15 शिक्षकों को सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान



अरुणा अग्रवाल 


रंगिया / अमिनगाँव। स्कूल निरीक्षक कार्यालय के तत्वावधान में कामरूप जिला के उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित की गयी।  जिसमें कामरूप जिला के स्कूल निरीक्षक तथा जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी अपूर्व ठाकुरिया ने हाल ही में हाईस्कूल और एमई स्कूल के कुल 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को उनके सेवानिवृत्त लीव इनफोर्समेंट और जी आई एस का मंजूरी पत्र समारोह पूर्ण रूप से प्रदान किया। तथा उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए निरीक्षक ने कहा कि 31 मार्च, 2019 से कामरूप जिले के एमई स्कूलों के सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही उनका लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया नियमित रूप से प्रारंभ की गयी। वहीं सेवानिवृत्त के दिन उनके पेंशन के कागजात और सुविधाये प्रदान करने की दिशा में भी कामरूप जिला प्रशासन जिम्मेदारी के साथ काम करते आ रहा है। आयोजित कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक- शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने कामरूप जिला स्कूल निरीक्षक कार्यालय के इस काम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तथा इस मौके पर भाषण दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें