अ.भा. मारवाड़ी सम्मेलन ने किया राजस्थानी भाषा के साहित्यकारों का सम्मान - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अ.भा. मारवाड़ी सम्मेलन ने किया राजस्थानी भाषा के साहित्यकारों का सम्मान



- संस्कार हमारी परम्परा के साथ ही संस्कृति और भाषा है पहचान-गोवर्धन गाड़ोदिया


दिल्ली प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक तथा राजस्थानी भाषा साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने कहा कि आज की बैठक में पूरे देश के 10 प्रान्तों से अध्यक्ष, महामंत्री एवं सदस्यों की उपस्थिति ने इस बात को सिद्ध कर दिखाया है कि सम्मेलन के प्रति जागरूकता काफी बढ़ी है, संगठन का विस्तार हुआ है तथा सम्मेलन के विचारों को लोग आत्मसात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कार हमारी परम्परा के साथ ही संस्कृति तथा भाषा हमारी पहचान है। संस्कार का खात्मा होने से संस्कृति का पतन होता है तथा भाषा लुप्त होने से पहचान ख़त्म होती है। हमें न सिर्फ इसको बचाये रखना है बल्कि अगली पीढ़ी को विरासत के रूप में भी सौंपना है।

बैठक में निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ ने कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य तथा समाजसेवा के क्षेत्र में भी ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहिए। इससे न सिर्फ समाज के जरूरतमंद तबके को राहत मिलेगी, बल्कि हमारी एक अलग पहचान भी बनेगी। 

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया ने कहा कि हम यह प्रयास कर रहे हैं कि हमारे समाज की जितनी भी संस्थाएं देश में कार्यरत है, उन सभी के साथ एक मीटिंग आयोजित कर एकजुटता के साथ कुछ कार्य करने की दिशा में कदम बढ़ा सकें। 

राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका ने विगत दिनों संपन्न सम्मेलन की गतिविधियों का ब्यौरा रखा तथा आगामी दिनों में उत्कल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, बिहार में सम्मेलन की बैठकें आयोजित करने हेतु आये हुए प्रस्तावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में उठाये गये कदमों के तहत महामंत्री के साथ आगामी दिनों उत्तराखंड तथा सम्बलपुर जा रहे हैं। 

इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयनका (दिल्ली), पवन कुमार सुरेका (बिहार), अशोक जालान (उत्कल), दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीपत भूतोड़िया, महामंत्री ओम प्रकाश अग्रवाल, बिहार प्रदेश अध्यक्ष महेश जालान, महामंत्री योगेश तुलस्यान, उत्कल प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री  जयदयाल अग्रवाल, कर्नाटक के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, गुजरात के अध्यक्ष गोकुलचंद बजाज, तेलंगाना के अध्यक्ष रमेश बंग, उत्तराखंड के अध्यक्ष संतोष खेतान एवं महामंत्री संजय जाजोदिया, पूर्वोत्तर के महामंत्री अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुदेश अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दामोदर प्रसाद बिदावतका, पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी, स्वास्थ्य कमेटी के चेयरमैन पवन जालान, लीगल कमेटी के चेयरमैन नन्दलाल सिंघानिया सहित अन्यों ने अपने प्रदेश, कमेटियों की रिपोर्ट तथा विचार रखे।

दूसरे सत्र में सीताराम रूँगटा राजस्थानी भाषा सम्मान राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी साहित्यकार श्रामस्वरूप किसान तथा केदारनाथ-भागीरथी देवी कानो़ड़िया राजस्थानी भाषा बाल-साहित्य सम्मान राजस्थान के उदयपुर निवासी दमयंती जाडावत 'चंचल' को प्रदान किया गया। सम्मान के तहत तिलक, माला-श्रीफल, शॉल, मानपत्र तथा 21 हजार रुपयों का राशि का चेक राष्ट्रीय अध्यक्ष, निर्वतमान अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्षगण एवं अन्य पदाधिकारियों ने प्रदान कर उऩका अभिनन्दन किया। 

धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयनका तथा राजस्थानी भाषा में कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका ने किया। बैठक में सर्वश्री मन्नालाल बैद, ओम प्रकाश प्रणव, बिनोद किल्ला, पवन मिश्रा, सज्जन शर्मा, सुरेश पोद्दार, श्यामसुन्दर चमड़िया, बाबुलाल गोलछा, अनिल जैन, विमल खण्डेलवाल, गोपाल सुथार, विजय केडिया, नीरज खेड़िया सहित अन्य काफी सदस्य उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम के सफल आतिथ्य हेतु सभी आगंतुक सदस्यों ने दिल्ली प्रांत की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें