पूजा माहेश्वरी
नव मनोनीत अध्यक्ष जीवन मल सुराना सहित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न । महिला सदस्यों को भी कार्यकारिणी में स्थान ।
नगांव । जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा नगांव की नई कार्यकारिणी समिति का गठन रविवार को किया गया । इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में नव मनोनीत अध्यक्ष जीवन मल सुराना एवं अन्य कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष विजय चोपड़ा तथा तेरापंथ महासभा के आंचलिक प्रभारी बसंत सुराना उपस्थित थे । आयोजित सभा के शुभारंभ की घोषणा के पश्चात सभा की कार्यवाही आरंभ हुई तो सबसे पहले मंच संचालक तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विकास कुहाड़ ने तेरापंथ सभा नगांव के अध्यक्ष प्रमोद कोठारी , मुख्य अतिथि द्वय विजय चोपड़ा व बसंत सुराना , नगांव तेरापंथ सभा के संरक्षक गुलाब चंद दुगड़ ,नव मनोनीत अध्यक्ष जीवन मल सुराना, सचिव बिनोद बोथरा को मंचासीन करवाया । सभा की कार्यवाही आरंभ हुई तो सबसे पहले नमस्कार महामंत्र के बाद सभा का स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । बाद में नगांव तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया और स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । सभी मंचासीन अतिथियों का फुलाम गोमछा से अभिनंदन किया गया । तेरापंथ सभा नगांव के अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने नव मनोनीत अध्यक्ष जीवन मल सुराना को आगामी सत्र के लिए कार्यभार सौंपते हुए अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई ।नव मनोनीत अध्यक्ष जीवन मल सुराना ने बाद में अपनी कार्यकारिणी समिति की घोषणा करते हुए सभी को शपथ दिलाई । श्री सुराना ने अपनी कार्यकारिणी समिति में पांच महिला सदस्यों को समाहित किया है । ऐ महिला सदस्य हैं श्रीमती गुड्डी नाहटा , श्रीमती सरला बोरड , श्रीमती मंजू देवी चोरड़िया , श्रीमती संतोष सुराना और श्रीमती ललिता कोठारी । उनके इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की । खासकर महिला सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया । इधर सचिव पद के लिए रमेश सुराना को नियुक्त किया गया । कार्यकारिणी समिति में कुल 31 सदस्यों को लेकर सशक्त कार्यकारिणी समिति गठित की गई है । अपने अध्यक्षीय संबोधन में जीवन मल सुराना ने अपनी भावी योजनाओं को विस्तार से सभा के सम्मुख रखा । मुख्य अतिथि द्वय बंसत सुराना व विजय चोरड़िया ने भी सभा को संबोधित किया और जैन तेरापंथ धर्मसंघ पर प्रकाश डालते हुए युवकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ने और ज्ञानशाला के विस्तार के लिए आह्वावान किया । मनन जैन , जश कोठारी ,प्राची बोथरा , मुस्कान गुलगुलिया,सीमरन सुराना ,विनीत कुमार कोठारी ,मीहिका जैन , कर्तव्य दुगड़ ,नेहा धारिवाल, खुशबू दुगड़ और सीए गुंजन जैन पोद्दार को उनके अपने अपने क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने की लिए सम्मानित किया गया । इधर ज्ञानशाला की संयोजिका श्रीमती सरला बोरड , श्रीमती गुड्डी नाहटा , श्रीमती सरोज कुहाड़ , श्रीमती प्रेम कुहाड़ , श्रीमती डिंपल दुगड़ , श्रीमती ललिता कोठारी और श्रीमती सरला गुजरानी को भी सम्मानित किया गया । तेरापंथ सभा की नई कार्यकारिणी समिति को तेरापंथ महिला मंडल की ओर से अध्यक्षा श्रीमती अंजू गुजरानी ने तथा तेरापंथ युवक परिषद की ओर से अध्यक्ष विकास कुहाड़ ने बधाई संदेश का वाचन किया । सभा समाप्ति से पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने अपने अध्यक्षीय सम्मान गुलाब चंद दुगड़ , किशोरी लाल कोठारी , जीवन मल सुराना ,मंगतमल कुहाड़ , बिनोद बोथरा , रंजीत दुगड़ , शांति लाल पुगलिया , प्रमोद कुहाड़ , दिलीप बोकाडिया , सुनील सुराना , श्रीमती अंजू गुजरानी , श्रीमती संगीता चोरड़िया , विकास कुहाड़ , विवेक बोरड , महेंद्र अग्रवाल और पुष्पेन्द्र बोरा को सहयोग के लिए प्रदान किए गए । श्री कोठारी ने बाद में धन्यवाद ज्ञापन किया । सभा में नव मनोनीत अध्यक्ष जीवन मल सुराना का तेरापंथ महिला मंडल , तेरापंथ युवक परिषद , अग्रवाल सभा , नगांव , मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा , मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा , नगांव राजस्थानी युवक संघ , दिगंबर जैन समाज , और नगांव जिला माहेश्वरी सभा द्वारा फुलाम गमोछा पहनाकर स्वागत किया ।सभा में डांअमर चंद सुराना , डा प्रमोद पोद्दार , नगांव राजस्थानी युवक संघ के पूर्व अध्यक्ष द्वय बिनोद पोद्दार व अजित माहेश्वरी , उपाध्यक्ष मालचंद अग्रवाल , शक्ति संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार मोर , मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के अध्यक्ष ललित कोठारी , सचिव संजय गाड़ोदिया ,अजय मित्तल ,पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार गाड़ोदिया , मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा की अध्यक्षा श्रीमती नितू पोद्दार , श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के पूर्व सचिव जगदीश प्रसाद लोहिया , समाज सेवी जगदीश प्रसाद धूत , राधारमण खाटूवाला , सुरेश शर्मा , श्री गोपाल गोशाला के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार लोहिया और अग्रवाल सभा नगांव शाखा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें