पूजा माहेश्वरी
नगांव । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पुर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा के तहत मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा द्वारा हैबरगाव स्थित मारवाड़ी हिन्दी हाई स्कूल एंव श्री सत्य नारायण ठाकुरवाड़ी मन्दिर तथा श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति भवन के बाहर भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया ।
पर्यावरण को स्वच्छ रखने की जागरूकता को लेते हुए शाखा अध्यक्षा नितु पौद्दार और सदस्या रिंकु अग्रवाल ने मिलकर अपने घर पर सौ पौधे लगाए तथा अन्य सदस्याओं ने भी अपने अपने घर पे पौधे लगाये।शाखा ने वन विभाग के साथ मिलकर पौधा वितरण का भी काम सुचारु रुप से किया। वृक्षारोपण के अंतर्गत कुल 601 पौधों का रोपण किया गया।कार्यक्रम संयोजक अंकित खेतावत एंव पंकज गाडोदिया ने सुचारु रुप से इस कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की।इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने भरपूर मेहनत करते हुए आपना योगदान दिया ।अध्यक्षा नितू पोद्दार ने शाखा सलाहकार संजय पौद्दार एंव जुगल मोर, , प्रांतीय मडंल डी के सहायक मन्त्री विनीत मोर कोषाध्यक्ष यश तोदी ,सह-सचिव दिव्या वर्मा, सदस्य डिम्पल शर्मा,रीतु कुहाड,दीपमाला वोकड़िया ,जुही मोर,काजोल अजितसरिया एंव पिंकी कनोई ,राजु राज पुरोहित को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें