अमित नागोरी
गोलाघाट के बेगनाखोवा स्थित श्याम बजाज में आज बजाज के एक नए बाइक पल्सर एन 160 सीसी ( ड्यूल चैनल ए.बी.एस. ) का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार एवं रिपोर्टर लाइव के सत्ताधिकार दिगंत भुइया , राजीव बोरा , संवाददाता अमित नागोरी और सिद्धार्थ हैंडीक , चन्दन करमकर तथा श्याम बजाज के सत्ताधिकार प्रदीप नावका , पवन नावका , अशोक नावका एव शुभम नावका ने सयुंक्त रूप से किया । उद्घाटन बाइक के उद्घाटन तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
इस मौके पर संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार एवं रिपोर्टर लाइव के सत्ताधिकार दिगंत भुइया , राजीव बोरा , संवाददाता अमित नागोरी और सिद्धार्थ हैंडीक , चन्दन करमकर मुस्ताक हुसैन , जयदीप गुप्ता और पंकज हज़ारिका का अभिनन्दन किया गया । इस दौरान कार्यक्रम का संचालन नम्रता शर्मा ने किया । वही पल्सर एन 160 के बारे में भास्कर सैकिया ने दी । भास्कर ने बताया कि उक्त बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस , एल ई डी प्रोजेक्टर , नाइट्रोक्स मोनोशॉक सस्पेंशन , अंडरबेल्ली एग्जॉस्ट , यु एस बी मोबाइल चार्जिंग के अलावा आधुनिक तकनीकों से सराबोर है । उक्त बाइक को लेकर गोलाघाट के बाइक चालको में उत्साह का माहौल है । धन्यवाद ज्ञापन शुभम नावका ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें