रंगिया: विश्वकर्मा पूजा के आयोजन की तैयारियां पूरी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया: विश्वकर्मा पूजा के आयोजन की तैयारियां पूरी

विश्वकर्मा पूजा का आयोजन शनिवार को देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ किया जायेगा। जिसकी तैयारियां हर ओर पूरी हो गयी है। इसी क्रम में  रंगिया में भी पूजा के आयोजन की तैयारियां जोरशोर की गयी है। विभिन्न स्थानों के साथ रंगिया के तिनाली में स्थापित ऐतिहासिक श्री श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पूजा का आयोजन किया गया है। बताया गया है कि यह मन्दिर राज्य का द्वितीय विश्वकर्मा मंदिर है जोकि रंगिया के स्थानीय विशिष्ट व्यक्तियों की प्रचेस्टा से सन 1982 में निर्माण किया गया था। आयोजकों द्वारा बताया गया है कि इस मंदिर में पूजा का आयोजन हरवर्ष बड़े ही धूम-धाम के साथ बिना किसी भेदभाव सभी लोगों के सहयोग से किया जाता है। मंदिर प्रांगण में शनिवार को होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत सुबह 9.30 बजे से पूजा प्रारंभ,  सुबह 10 बजे से तुलसीबारी की नागरा नाम पाठिका कविता दास द्वारा महिला नागरा नाम का आयोजन, दोपहर 1 बजे पुष्पांजलि, 2 बजे प्रसाद व भोग वितरण तथा संध्या 7 बजे बाबा विश्वकर्मा की आरती की जाएगी जिसमें आयोजकों द्वारा सभी की उपस्थिति और सहयोगिता की कामना की गई है। वहीं दूसरी ओर मंदिर समिति द्वारा मुख्यमंत्री डॉ हेमंत विश्व शर्मा से मंदिर के पुननिर्माण में सहायता का हाथ बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें