गुवाहाटी। भरलूमुख स्थित प्रेरणा ट्यूटोरियल के छात्रों ने नवरात्रा के उपलक्ष में नीलांचल पर्वत स्थित कामाख्या धाम तक पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में उज्जवल मोर के भक्ति गीतों पर सभी छात्र माता के जयकारे के साथ झूम उठे। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है इस भजन पर तो सभी छात्र भक्ति के रस में डूब गए। प्रेरणा ट्यूटोरियल के प्रबंध निदेशक रमेश गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन सन 2006 से हर साल आयोजित होता आ रहा है। जिसमें प्रेरणा ट्यूटोरियल के सभी छात्र उत्साह और भक्ति पूर्ण माहौल में भाग लेते हैं।कोविड काल में भी प्रतीकात्मक रूप से इस आयोजन को पालन किया गया था। पदयात्रा के पश्चात सभी के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। गौरतलब है कि यह पदयात्रा सभी छात्र अपने शैक्षणिक जीवन में उच्च सफलता प्राप्त करने के उद्देश्य से मां के चरणों में हाजिरी लगाकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं।
!->
प्रेरणा ट्यूटोरियल के छात्रों ने निकाली कामाख्या धाम पदयात्रा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें