अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत मना अणुव्रत प्रेरणा दिवस - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत मना अणुव्रत प्रेरणा दिवस

गुवाहाटी। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी की प्रबल प्रेरणा एवं अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशन में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक राष्ट्रव्यापी अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को प्रात: 6 बजे अणुव्रत प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत के संगान एवं अणुव्रत आचार संहिता के वाचन से हुई। समिति के अध्यक्ष श्री बजरंगलाल डोसी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से सभी का स्वागत-अभिनंदन किया। गौहाटी गौशाला प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में संयोजिका श्रीमती जया घीया, संगठन मंत्री श्रीमती प्रेमलता बैद, श्रीमती उषा सुराणा, श्रीमती रंजना भंसाली, श्रीमती संगीता लुणिया एवं श्रीमती ममता बोथरा ने लघु नाटिका के द्वारा पानी-बिजली के अपव्यय रोकने एवं नशामुक्ति पर संदेश दिया एवं अणुव्रत का प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान लोगों से अणुव्रत के नियमों के पालन का अनुरोध किया गया। इस कार्यक्रम की लोगों ने भरपूर सराहना की।
इस अवसर पर उपस्थित श्री गौहाटी गौशाला के कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार जालान का सम्मान अणुव्रत पट्ट एवं डायरी से किया गया। इस मौके पर अणुविभा के सहमंत्री श्री छत्तरसिंह चौरड़िया, मंत्री श्री अशोक कुमार बोरड़, सहमंत्री श्री जयकुमार भंसाली, कोषाध्यक्ष श्री संजय चौरड़िया, पूर्व अध्यक्ष श्री निर्मल सामसुखा, कार्यकारिणी सदस्य श्री ताराचंद ठोल्या, श्री निर्मल बैद, श्री संदीप बैद एवं अणुव्रत समिति के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष श्री बजरंग बैद (अणुविभा असम राज्य प्रभारी) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन परामर्शक श्री राजकरण बुच्चा ने किया। इस आशय की जानकारी कार्यकारिणी सदस्य सम्पत मिश्रा ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें