गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार से शुरू होने वाले दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान यातायात की आवाजाही के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को गुवाहाटी यातायात के पुलिस उपायुक्त द्वारा एक प्रेस वार्ता में यातायात आवाजाही के नए नियम जारी किए गए। प्रशासन ने 2 और 3 अक्टूबर को दोपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध जारी किया है। यह प्रतिबंध राष्ट्रीय राजमार्ग 27 और 17 के लिए रविवार को सुबह 9 बजे से सोमवार दोपहर 2 बजे तक लागू रहेंगे। वहीं, 1, 3, 4 व 5 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से रात 11.30 बजे तक छह पहिया व अन्य माल ढोने वाले वाहन सड़कों पर प्रतिबंधित रहेंगे। हालांकि, पूजा के दिनों में सुबह 4 बजे से सुबह 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। वैध पास दिखाने के बाद ही वाहन बरसापारा तिनियाली और धीरेनपारा तिनियाली जा सकेंगे। त्योहार के दिनों में धीरेनपारा से बरसापारा स्टेडियम के रास्ते को वन-वे रूट में बदल दिया जाएगा।
!->
Home
Unlabelled
दुर्गा पूजा को लेकर गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए निर्देश
दुर्गा पूजा को लेकर गुवाहाटी ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें