गुवाहाटी। आचार्य श्री महाश्रमण द्वारा उद्घोषित व अणुव्रत विश्वभारती द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष में फैंसी बाजार शनि मंदिर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमें नशा मुक्ति संदेश में मादक द्रव्य से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया गया। इससे पहले अणुव्रत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।अणुव्रत समिति गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष बजरंग डोसी ने स्वागत भाषण देते हुए अणुव्रत आचार संगीता का वाचन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर निगम के पार्षद प्रमोद स्वामी ने कहा कि ऋषि-मुनियों, साधु संतों की तरह हर व्यक्ति बड़ी साधना नहीं कर सकता।अतः अणुव्रत के छोटे-छोटे नियमों को पालन करके व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पान बाजार थाना ट्रैफिक प्रभारी नृपेन सईकिया ने अपने संबोधन में नशे में गाड़ी चलाने के घातक परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, नशा करके गाड़ी नही चलाना आदि नियमों का पालन करने पर जोर दिया।अणुविभा के असम प्रभारी बजरंग बैद ने अणुव्रत के बारे में विस्तार से बताते हुए मादक द्रव्यों को वर्जन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक संपत मिश्र ने किया। इस अवसर पर कल्याण आश्रम के अध्यक्ष बाबूलाल श्रीमाल, गुवाहाटी गौशाला के कृष्ण कुमार जालान, योग प्रशिक्षक ताराचंद ठोलिया, अणुव्रत समिति के सचिव अशोक बोरड, सुरेश मालू, संजय चौरडिया, निर्मल बैद, जया घिया, प्रेमलता बैद, कंचन केजरीवाल संतोष काबरा के अलावा अन्य कई सदस्यों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया। अणुविभा के सह मंत्री छतरसिंह चोरड़िया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
!->
अणुव्रत समिति द्वारा नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष में नुक्कड़ नाटक आयोजीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें