पूजा माहेश्वरी
घाटो की सफाई और तैयारी अंतिम दौर मे वि
धायक रुपक शर्मा ने किया घाटो का निरक्षण
नगांव! समग्र देश के साथ नगांव मे भी सूर्य की आराधन का पर्व छठ व्रत नहाय खाय के साथ शुक्रवार से आरंभ हो रहा है । नगांव मे छठ पर्व के लिए मुख्य रुप से सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति और छठ व्रत समिति घाटो की व्यवस्थाओ को देखती है तथा व्रतधारियो की सुविधा के लिए कार्य करती है । घाटो की तैयारियो को अंतिम रुप दिया जा रहा है । सदर विधायक रुपक शर्मा ने भी घाटो की साफ-सफाई का जायजा लिया और व्रतधारियो को किसी तरह की दिक्कत ना हो उसके समिति के पदाधिकारियो से चर्चा की। सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियो ने विधायक रुपक शर्मा को अपनी कुछ संभावित समस्याओ से अवगत कराया जिसके निदान के लिए श्री शर्मा ने आश्वासन दिया ।सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्याम बाबु साह ने बताया कि उनकी समिति नेहरुवाली विजय दशमी घाट जो मुख्य घाट है के अलावा शिवनगर घाट, अमल्लापटी घाट, अमल्लापटी कलंगपार घाट, मिलनपुर घाट, अगप घाट पर व्यवस्था करेगी ।अन्य जरुरी व्यवस्थाओ के लिए अलग अलग उप समितिया बनाइ गई है ।सांस्कृतिक सचिव रविंद्र साह ने बताया कि मुख्य घाट नेहरुवाली पर रविवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया है जिसमे सुप्रसिद्ध भोजपुरी नायिका व गायिका निशा पांडे एंड पार्टी द्वरा छठी मैया के भजन प्रस्तुत करेगी। सूर्य षष्ठी समाज कल्याण समिति के सचिव अर्जुन कुमार महतो ,संयुक्त सचिव गणेश गुप्ता तथा सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने मे लगे है। समिति के प्रचार सचिव राजवंशी साह ने बताया कि कल मुख्य घाट नेहरुवाली घाट पर समाज सेवी प्रेम कुमार नाहटा समिति का ध्वजारोहण करेगे। इधर छठ व्रत समिति ने भी श्री कॄष्णाश्रम घाट जो इस समिति का मुख्य घाट है के अलावा परिवहन निगम घाट ,कानून महाविद्यालय घाट, माजरआटि घाट की तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है । छठ व्रत समिति के सांस्कृतिक सचिव सुपन कुमार उपाध्याय ने बताया कि रविवार को रात्रि जागरण मे बिहार से सुप्रसिद्ध गायिका गुडियारानी, आंचल भारती एंव पार्टी को आमंत्रित किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें