गुवाहाटी। नगर के नेहरू स्टेडियम में होने वाले दशहरा महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। आयोजन के संपर्क में विजय दशमी महोत्सव समिति के जनसंपर्क अधिकारी अनिल गोयंका ने पत्रकारों को बताया कि आयोजन में मेगा 3D होलोग्राफिक शो के जरिए भगवान राम की 3D लाइव इमेज प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राज्य में अपनी तरह की पहली प्रस्तुति होगी। उन्होंने यह भी बताया कि फायरवर्क्स शो भी कार्यक्रम का आकर्षण होगा। जिसमें कई तरह से आतिशबाजी प्रस्तुत की जाएगी। इस शो के लिए शिवकाशी की टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है। गोयनका ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर भारत के प्रसिद्ध रेत कलाकार नीतीश भारती के नेतृत्व में टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है। जो मेगा एलइडी स्क्रीन पर सेंड आर्ट के माध्यम से एक अनूठी संगीतमय रामलीला दिखायेगे। इस कार्यक्रम में स बरखातपार सत्र के सत्राधिकारी लीला महंत देव भी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री निशीता गोस्वामी सद्भावना दूत के रूप में उपस्थित रहेंगी।समिति के चेयरमैन जयप्रकाश गोयंका, अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण शर्मा और सचिव दिनेश मंगलुनीया ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लोगों से अपील की है।
!->
गुवाहाटी: दशहरा की तैयारियां पूरी; 3D होलोग्राफिक शो के जरिए होंगे भगवान राम के दर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें