गुवाहाटी। नवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर गुजरात के पारंपरिक गुजराती गरबा, डांडिया नृत्य व बॉलिवूड संगीत पर थिरकाने के लिए सोल सिस्टर नामक संस्था की ओर से डांडिया रास का आयोजन किया गया,। जिसमें पारंपरिक व फिल्मी गीतों पर गुवाहाटी वासियों ने जमकर नृत्य किया। पलटन बाजार स्थित आशी अप्सरा बैंक्वीट हॉल में शनिवार की शाम आयोजित रंगारंग डांडिया रास कार्यक्रम का उद्घाटन प्राग चैनल के प्रमुख संजीव नारायण ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ड्रीम हाउस प्रोडक्शन की प्रमुख श्रीमती नीता शर्मा सहित अन्य अतिथि मौजूद थे।
आयोजक भावना मुंधड़ा व कोमल राठी ने बताया कि डांडिया रास का मुख्य आकर्षण टीवी सिरियल के कलाकार रहे, जिनके साथ गुवाहाटी वासियों ने जमकर डांडिया नृत्य किया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से आए टीवी सिरियल वागले की दुनिया के लोकप्रिय कलाकार दीपक पारिख व स्थानीय अभिनेत्री तथा मॉडल सोनिया टोकबीपी मौजूद थीं। वहीं दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए संचालक के रूप में ज्योतिरूप चौधरी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। डांडिया रास के इस विराट कार्यक्रम में गुवाहाटी वासियों को थिरकाने के लिए डीजे गोब्ज ने रीमिक्स गीतों के कलेक्शंस की जबरदस्त प्रस्तुति दी। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम से हुई आय राशी को विभिन्न मानव सेवा के कार्य में वहन किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए भी कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट रखे गए थे। आयोजन को सफल बनाने के लिए सोल सिस्टर की ओर से महानगर वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें