गुवाहाटी! छठ पूजा के अवसर पर फैंसी बाजार लाचित घाट पर सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद और अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा (युवा मंच) के सौजन्य से आयोजित समारोह में असम के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने उपस्थित होकर सभी को छठ पूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि इंसानियत की भावना शक्ति से ही मानव समाज को मजबूत बना सकते हैं। जीवन में मानव समाज की महानता को बढ़ाने के लिए तंदुरुस्त रहने के लिए हम सब निष्ठा पूर्वक समाज और देश के लिए काम करें।दुनिया में अगर शक्तिशाली देश है तो भारत है। इसका कारण भारत का 5 हजार साल पुरानी सभ्यता और संस्कृति है। जो आज भी जीवित है।इसी वजह से भारत सदियों से विश्व गुरु है और रहेगा।दुनिया के मानव समाज को शक्ति देने का काम भारत सदियों से करता आ रहा है। भोजपुरी समाज के बारे में बोलते हुए सोनोवाल ने कहा कि भोजपुरी समाज देश में एक शक्तिशाली और मजबूत समाज है। जब मैं डिब्रूगढ़ में विधायक और सांसद था तब भी मैं भोजपुरी समाज के एक बुलावे पर उनके सामने उपस्थित हो जाता था।इस समाज को मैं प्रणाम करता हूं।इससे पहले कार्यक्रम के अध्यक्ष और असम वित्त आयोग के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गोधन सेवा के अध्यक्ष विजय खुराना, सांसद क्वीन ओझा, शंकर सिंह, ऋषिकेश गोस्वामी, पार्षद प्रमोद स्वामी, सौरव झुनझुनवाला सुभाष गुप्ता के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें