गुवाहाटी। गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय गोपाष्टमी मेले में आज दूसरे दिन दर्शनार्थियों की भीड गौशाला में उमड़ पड़ी। सुबह 7 बजे से ही लोगों का आना जाना एवं गौ माता को घास खिलाने का कार्य शुरू हो गया। शाम होते-होते भीड़ का दबाव बढ़ने लगा जिसको नियंत्रण करने के लिए समिति के सदस्यों के साथ एनसीसी के कैडर एवं सुरक्षा गार्डो ने सारी व्यवस्था को संभाला। मेले में विशेष आकर्षण कोलकाता का नागर झूला एवं विभिन्न तरह के बच्चों के मनोरंजन के झूले व खेल आदि रहे। वृंदावन गार्डन में भी दैनिक सामग्री की स्टालों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गौशाला मुख्य प्रांगण में लजीज व्यंजन के काउंटरों पर भी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ में पेयजल सेवा के लिए महेश्वरी समाज, पूर्वांचल जाट समाज नोखा नागरिक परिषद और तेरापंथ युवक परिषद ने अलग-अलग जगह पर पेयजल सेवा के केंद्र लगाए ।तेरापंथ युवक परिषद ने सूचना प्रसारण केंद्र से लगातार श्रद्धालुओं को आवश्यक सूचना दे रहे थे। गौशाला के ट्रस्टी चेयरमैन कैलाश लोहिया, ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धानुका, अध्यक्ष जयप्रकाश गोयंका ,सचिव प्रदीप भुवालका के नेतृत्व में एक अनुभवी टीम गौशाला मेले की व्यवस्था को संभाल रही थी।मेले की प्रसिद्धि को सुनकर आज शाम तक भी मेले में स्टॉल लगाने के लिए दुकानदारों की भीड़ गौशाला में लगी हुई थी।प्रबंधन समिति की ओर से जारी एक सूचना के द्वारा यह बताया गया कि आगामी कल गोपाष्टमी पर मुख्य मेले के अवसर पर सुबह 7 बजे से गौ पूजन का कार्यक्रम आरंभ होगा। शाम को 5:30 बजे गौशाला की स्मारिका के विमोचन के पश्चात असम के मुख्यमंत्री गौशाला प्रांगण में श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे एवं गौ पूजन भी करेंगे।इस अवसर पर रासलीला का भी आयोजन किया गया। जिसमें मारवाड़ी महिला एकता मंच के सदस्याओं ने रासलीला के कलाकारों का वस्त्र देकर अभिनंदन किया। रासलीला में आज फूलों की होली खेली गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें