समता भवन मे रक्तदान शिविर आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

समता भवन मे रक्तदान शिविर आयोजित

 


गुवाहाटी। अचार्य श्री नानेश का 23 वां पुण्य स्मृति दिवस व आचार्य श्री रामेश का आचार्य पदारोहरण दिवस के उपलक्ष में "रक्तदान शिविर" का आयोजन समता भवन में किया गया।


श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ, समता महिला मंडल व समता युवा संघ के सभी सदस्यों ने इस शिविर के सफल आयोजन के लिए भरपूर प्रयास किया। समता युवा संघ सदस्यों का अथक प्रयास उल्लेखनीय रहा। 


कार्यक्रम का शुभारंभ संघ अध्यक्ष जीवराज पींचा द्वारा किया गया एवम इस अवसर पर पूर्वोत्तर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुंदरलाल पींचा, संघ मंत्री धनराज बोथरा, उपाध्यक्ष जुगराज बोथरा,अजय सांखला सहमंत्री दिलीप छाजेड़ एवम वरिष्ठ सदस्य ताराचंद बोथरा, निर्मलचंद बोथरा ,प्रेमचंद गांधी, संजय पारख ,श्याम सिपानी, दुलीचंद फलोदिया, समता युवा संघ के अध्यक्ष मुकेश गोलछा,मंत्री प्रवीण सेठिया, कार्यक्रम संयोजक विकास.जे पींचा , विकी पींचा युवा संघ के पूर्वोत्तर राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र. एस. पींचा तथा महिला मंडल की अध्यक्षा लक्ष्मी बरडिया एवम वरिष्ठ सदस्याये उपस्थित थी।


वार्ड पार्षद सौरव झुनझुनवाला व तेरापंथ सभा के अध्यक्ष बजरंग लाल सुराना को संघ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा गामोछा पहनाकर सम्मानित किया गया


कुल 168 सदस्यों ने शिविर में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 125 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।


सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त शिविर में संग्रहित रक्त को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में प्रदान कर दिया गया। इस कार्य में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के डॉक्टर और नर्सों ने भी रक्त संग्रह में अपना सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें