गुवाहाटी! दूरसंचार विभाग (डी ओ टी) ,असम एल एस ए और इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स (इंडिया) ,असम स्टेट सेंटर गुवाहाटी ने साइबर अपराध के मामलों की बढ़ती घटनाओं के प्रति नागरिकों के बीच जागरूकता लाने और उन्हें पालन की जाने वाली सुरक्षित तरीकों के बारे में शिक्षित करने की अनोखी पहल की है। इस कड़ी में इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स पान बाजार के प्रेक्षागृह मे असम में साइबर अपराध के खतरे एवं साइबर सुरक्षा के उपाय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 180 श्रोताओं ने भाग लिया। मौके पर मानद सचिव आई ई (ए एस सी) गुवाहाटी के पुलक शर्मा ने साइबर सुरक्षा और साइबर धोखाधड़ी जागरूकता के क्षेत्र में इंजीनियरों की भूमिका के बारे में बताया। विभाग के वरिष्ठ उप महानिदेशक आशुतोष शर्मा (आईटीएस) कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि थे। अतिथि वक्ता प्रोफेसर अशोक साईं राम प्रोफेसर आईआईटी गुवाहाटी एवं एक प्रसिद्ध साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने साइबर सुरक्षा संबंधित विषयों की अवधारणाओं को समझाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरेन चंद्रनाथ आईपीएस अपर डी जी पी (एस बी) ने आम जनता में रिपोर्ट किए जा रहे विभिन्न साइबर अपराधों को इस मामले की जांच करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए असम पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया। दूरसंचार विभाग के उप महानिदेशक सुरक्षा जीके सुतार, प्रोफेसर डॉक्टर एन एन पटवारी,एल एस मीणा ने भी अपने विचार रखे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें