डिब्रुगढ़! डिब्रुगढ़ जिला के मोरान थाना प्रभारी विजय दैमारी अपनी पत्नी के साथ शहर के पेसिफिक इन होटल में देर रात सादे कपड़े मेंं खाना खाने पहुंचे।वहाँ पहले से ही कुछ युवक खाना खा रहे थे।युवक पहचान नहीं पाये।उन्होंने छींटाकसी शुरु कर दी।थाना प्रभारी से रहा नहीं गया।दैमारी पत्नी के साथ थाना परिसर के आवास मे वापस लौट आए।पत्नी को घर पर छोड़ कर पुलिस की वर्दी में एक पुलिस दल के साथ होटल पहुंच कर युवकों का पता लगाया।डिमौ थाना क्षेत्र से और मोरानहाट थाना क्षेत्र से कुल ग्यारह युवकों को देर रात थाना लाया। फिर रात मे उनकी जमकर पिटाई हुई।ये सभी इभेंट मैनेजमेंट से जुड़े हैं तथा अरुणाचल प्रदेश के जीरो से वापस आए थे। पार्थज्योति मेश और सीमांत देवरी की गंभीर हालत को देखते हुए मोरान राजकीय चिकित्सालय में इलाज के बाद डिब्रुगढ़ असम चिकित्सा महाविद्यालय भेज दिया गया।डिमौ के समीरण बड़गोहाई ने मोरानहाट थाना में मोरान थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिसमें झूठे मामले मे फंसा कर युवकों की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है।साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की है।थाना प्रभारी की पत्नी की ओर से भी मोरानहाट थाना में मामला दर्ज कराई गई है।पुलिस ने होटल के सीसी फुटेज लेकर जांच शुरु कर दी है।मामला दिलचस्प होता जा रहा है।युवकों ने अपने आप को बेकसूर बताया है। अभी तक स्थानीय संगठनों ने चुप्पी नहीं तोड़ी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें