गुवाहाटी! भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 13 अक्टूबर को असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी आ रही है। जहां उनका 13 अक्टूबर को आईआईटी गुवाहाटी में एक कार्यक्रम है। जबकि 14 अक्टूबर को श्रीमंत शंकरदेव कालाक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगी। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी परिसर में बृहस्पतिवार 13 अक्टूबर को अपनी यात्रा के दौरान सुपर कंप्यूटर सुविधा का उद्घाटन करने के साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में भाग लेगी। वहीं दूसरे दिन 14 अक्टूबर को वह पंजाबारी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कालाक्षेत्र मे एक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होगी। आईआईटी गुवाहाटी के कार्यक्रम में ही धुबडी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन भी किया जाएगा। साथ ही डिब्रूगढ़ स्थित राष्ट्रीय क्षेत्रीय संस्थानों के लिए भी एक शिलान्यास करेगी।इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ असम के राज्यपाल प्रोफ़ेसर जगदीश मुखी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री भारती प्रवीण और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशव महंत भी उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें