वीर लचित बोरफुकान की 400 वीं जन्म जयंती का शुभारंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

वीर लचित बोरफुकान की 400 वीं जन्म जयंती का शुभारंभ

 


निखिल कुमार मुंदड़ा 

होजाई। होजाई जिला प्रशासन के बैनर तले लचित बरफुकन की 400 वीं जन्म जयंती का आयोजन 18 नवंबर 2022 से 24 नवंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पुलिस प्रशासन, सीआरपीएफ के जवानों ने शहर के बिहुतोली खेल मैदान से मार्च निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए थाना परिसर में आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर होजाई जिला के उपायुक्त सीमांत कुमार दास, जिला पुलिस अधीक्षक वरुण पुरकायस्थ, होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिला उपायुक्त ने लचित बरफुकान की 400 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमको के बारे में बताया कि जिला में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं 24 नवंबर को जिला के शंकरदेव नगर स्थित कछारी मैदान में आमसभा आयोजित होगी। उन्होंने होजाई वासियों से अनुरोध किया है कि वीर लचित बोरफुकान की जन्म जयंती के उपलक्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें