निखिल कुमार मुंदड़ा
होजाई। आयकर विभाग के एक 30-40 सदस्यों के दल ने होजाई शहर के कई व्यवसाई प्रतिष्ठानों व आवासों पर छापेमारी की। उक्त छापेमारी बृहस्पतिवार की सुबह अचानक प्रारंभ हो गई। जो शुक्रवार पूरे दिन चल रही थी। आयकर विभाग ने पूरी गोपनीयता के साथ उक्त अभियान को अंजाम दे रहे हैं जिन व्यवसाई प्रतिष्ठानों और उनके आवासों पर अभियान चलाया गया गोविंदा स्टोर, मां दुर्गा स्टोर, श्री निकेतन क्लॉथ स्टोर, अनिल ट्रेडर्स, होजाई ट्रेडिंग, एडी बांड हाउस आदि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान क्या-क्या तथ्य बरामद हुए हैं इसके बारे में विभाग के सदस्यों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। वही इस छापेमारी से पूरे होजाई के व्यवसायियों में सनसनी व्याप्त है। गौरतलब है, बृहस्पतिवार कि सुबह से प्रारंभ उक्त अभियान पूरी रात्रि चलते रहा और आज उक्त खबर लिखे जाने तक जारी रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें