गले में खराश भी है जानलेवा बीमारी के संकेत, वक्त रहते लिम्फोमा के पहचाने लक्षण - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गले में खराश भी है जानलेवा बीमारी के संकेत, वक्त रहते लिम्फोमा के पहचाने लक्षण

 


ब्रिटेन में रहने वाले तीन बच्चों के पिता ने बताया कि वो अभी तक जिंदा नहीं होते अगर उन्होंने गांठ (lump) पर ध्यान नहीं दिया होता है। 


उन्होंने कहा कि एक दिन गले में खराश के साथ जागा। मुझे लगा कि मैंने बाड़े में एंटी फंगल सामान को छिड़काव किया हूं, शायद इस वजह से मैंने टन्सिल को नुकसान पहुंचा है। लेकिन मेरे गर्दन के दाई ओर एक गांठ आ गया था। जब डॉक्टर के पास गया तब गैर-हॉजकिन का लिंफोमा (Non-Hodgkin lymphoma) के बारे में पता चला। चलिए बताते हैं इस साइलेंट कैंसर के बारे में जिससे आज भी बहुत लोग अंजान हैं।


लिम्फोमा कैंसर क्या है


लिम्फोमा एक ऐसा कैंसर है जो प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) में मौजूद संक्रमण से लड़ने वाली कोशिकाओं में शुरू होता है जिन्हें लिम्फोसाइट्स (Lymphocytes) कहा जाता है। ये कोशिकाएं लिम्फ नोड्स (Lymph nodes) के अलावा प्लीहा (Spleen), थाइमस (Thymus), अस्थि मज्जा (Bone marrow) में मौजूद होता है। जब आप इस बीमारी के शिकार होते हैं तो लिम्फोसाइट्स बदल जाए हैं और बेकाबू रूप से बढ़ने लगते हैं।


ये कोशिकाएं लिम्फ नोड्स (Lymph nodes), प्लीहा (Spleen), थाइमस (Thymus), अस्थि मज्जा (Bone marrow) और शरीर के अन्य भागों में मौजूद होती हैं। जब आप लिम्फोमा से ग्रस्त होते हैं, तो लिम्फोसाइट्स बदल जाते हैं और नियंत्रण से बाहर बढ़ने लगते हैं। बता दें कि कैंसर तब होता है जब कोशिकाओं में असामान्य रूप से बढ़ोतरी होने लगे।लिम्फोमा दो प्रकार के होते हैं। हॉजकिन लिम्फोमा (Hodgkin lymphoma) और गैर-हॉजकिन लिम्फोमा (Non-Hodgkin lymphoma)। ज्यादातर कैंसर के मामले गैर-हॉजकिन लिम्फोमा से जुड़े होते हैं।


गैर हॉजकिन लिम्फोमा हो या फिर हॉजकिन लिम्फोमा ज्यादातर मामले पुरुषों में पाए जाते हैं। गैर-हॉजकिन लिंफोमा हर साल 14,000 से अधिक ब्रितानियों को प्रभावित करता है और यूके में वयस्कों में छठा सबसे आम प्रकार का कैंसर है। इस कैंसर के चपेट में आने की महिलाओं की संख्या कम होती है।


लिम्फोमा के लक्षण-

पेट दर्द या सूजन

गला खराब होना

गर्दन, बगल या कमर में सूजन लिम्फ नोड्स

सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ या खांसी

लगातार थकान

बुखार या रात को पसीना

तेजी से वजन का घटना

त्वचा पर खुजली होना


इलाज

बायोप्सी के जरिए गैर-हॉजकिन लिंफोमा का पता चलता है। गैर-हॉजकिन लिंफोमा के लिए मुख्य उपचार कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें