गुवाहाटी। अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की सभा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में गुवाहाटी मे आयोजित की गई। जिसमें सम्मेलन की विभिन्न शाखाओं के राष्ट्रीय समिति के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर समाज सेवा के विषयों पर विचार मंथन किया।कार्यसमिति सभा का उद्घाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गोयनका, डॉ श्यामसुंदर हरलालका, भानी राम सूरेका, राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री गोपाल अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कैलाश पति तोदी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मधुसूदन सिकरिया, सीताराम अग्रवाल व पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, प्रांतीय महामंत्री अशोक अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यसमिति की महिला सदस्याओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी सदस्यों का स्वागत किया। सभा की शुरुआत प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल के स्वागत भाषण से हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाडोदिया ने अपने संबोधन में सम्मेलन के समाज सेवा के लक्ष्य को सभी के सामने प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका ने कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय समिति सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सभा में संरक्षण सदस्य द्वारा विशिष्ठ संरक्षण सदस्यों के बीच की राशि का भुगतानकरण पर विशिष्ठ संरक्षण सदस्य के रूप में मान्यता प्रदान करने पर चर्चा की गई। इसके अलावा प्रादेशिक संगठन की सक्रियता मे संगठन विस्तार की सकारात्मक भूमिका सेवा कार्यों के साथ-साथ समाज सुधार की दिशा व दशा के बारे में भी विचार मंथन किया गया। इस चर्चा में प्रतिनिधि सभा की तरफ से दिनेश गुप्ता, सांवरमल अग्रवाल ,कृष्ण कुमार जालान, कंचन केजरीवाल ,रोशन भारद्वाज, भेरु शर्मा, मानक दम्मानी ,अरुण अग्रवाल, अशोक नागौरी, सुरेश बजाज, ललित कोठारी, रतन अग्रवाल ,अनिल शर्मा, सविता मूंगड़ा ,सीता हरलालका, उर्मिला दिनोदिया ने विभिन्न सुझाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चर्चा में भाग लिया।सभा में पूर्वोत्तर प्रांत की सिलापथार, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, लखीमपुर, नगांव, खारुपेटीया, बरपेटा रोड,शिव सागर, रंगापाडा, बंगाईगांव के अलावा गुवाहाटी शाखा ,कामरूप शाखा और गुवाहाटी महिला शाखा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश गुप्ता ने किया। सभा की पूर्व रात्रि में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर में हत्या का शिकार हुए डीजीपी (जेल )स्वर्गीय हेमंत कुमार लोहिया के आठगांव स्थित आवास पर जाकर उनके भाई प्रेम कुमार लोहिया से मुलाकात कर हत्या के कारणों की जांच की मांग पर सम्मेलन का पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मंडल ने असम के नगर विकास मंत्री अशोक सिंघल से भी मुलाकात कर समाज के विभिन्न दिशाओं एवं समस्याओं पर उनसे चर्चा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें