मारवाड़ी समाज जिस प्रांत में रहता है उसकी संस्कृति में अपने आप को घोल लेता है: गोवर्धन गाडोदिया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी समाज जिस प्रांत में रहता है उसकी संस्कृति में अपने आप को घोल लेता है: गोवर्धन गाडोदिया

 


गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन पूरे राष्ट्र में समाज की एक प्रतिनिधि संस्था है। यह कोई जातिगत संस्था नहीं है बल्कि सांस्कृतिक संस्था है। हमारा उद्देश्य है राजस्थान, हरियाणा के जितने भी बाशिंदे हैं, जो देश के किसी भी प्रांत में बसे हो उनके साथ एकता बनाए रखना। मारवाड़ी समाज के लोग जिस प्रांत में भी रहते हैं उस प्रांत की संस्कृति में अपने आप को समाहित कर अपने समाज के साथ-साथ उस प्रांत के कल्याण के लिए भी कार्य करता है। यह बातें अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने एक पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों से कही। श्री गाड़ोदिया ने आगे कहा कि मारवाड़ी लड़कियां पहले पढ़ती नहीं थी, विधवा विवाह भी नहीं होता था तथा पर्दा प्रथा का प्रचलन था। इन समस्याओं को सम्मेलन के माध्यम से दूर किया गया। फिर भी अब कई नई समस्याएं पैदा हो रही है ।जैसे घरों में बुजुर्गों का सम्मान घट रहा है, परिवार में विघटन हो रहा है, तलाक के मामले अधिक बढ़ रहे हैं तथा एक अत्याधिक खतरनाक प्रथा लिव इन रिलेशनशिप का प्रचलन भी समाज में शुरू हो चुका है। इन सभी समस्याओं पर सम्मेलन का ध्यान गया है। सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका ने कहा कि 1935 में स्थापित सम्मेलन 86 साल से निरंतर समाज सेवा में अग्रसर हो रहा है। इससे यह प्रमाणित हो रहा है कि इसकी जड़ काफी मजबूत है। हमारी जड़ हमारी प्रांतीय इकाइयां है एवं प्रांतीय इकाइयों की जड़ शाखायें है। हमारा मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित करना है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्यामसुंदर हरलालका ने कहा कि सम्मेलन में समाज सुधार एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा है। इसलिए गत 85 वर्षों में काफी समाज सुधार हुआ है। फिर भी नई नई समस्याएं पैदा होती रहती है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन गोयनका ने कहा कि सम्मेलन समय-समय पर प्रतिभाओं को सम्मानित करता रहता है। जिससे दूसरे लोगों को प्रोत्साहन मिलता है। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मेलन की वजह से ही हमारा समाज संगठित, शिक्षित और संस्कारित हो रहा है और एकजुटता समाज में आ रही है। सम्मेलन के कारण ही हमारा समाज राष्ट्र की उन्नति और प्रगति में सहभागिता कर रहा है। पत्रकार सम्मेलन में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री अशोक अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान पूर्वोत्तर प्रदेशीय प्रांतीय सलाहकार कैलाश काबरा, सम्मेलन कामरूप शाखा के मंत्री दिनेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें