बरपेटा रोड में श्री राणी सती दादी का मंगल पाठ आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बरपेटा रोड में श्री राणी सती दादी का मंगल पाठ आयोजित

 


बरपेटा रोड। श्री नारायणी प्राकट्य दिवस मिंगसर बदी नवमी को हर वर्ष की भांति भक्ति भावना से औत-प्रोत बरपेटा रोड स्थानीय श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में शानदार स्वरूप लिये तुलस्यान परिवार की कुलदेवी श्री रानी सती दादी का दरबार की आभा अवर्णित है। ममतामयी मॉं जैसे अपने आंचल मै सभी भक्तो को समाहित किये साक्षात विराजित बैठी हो। धार्मिक अनुष्ठान का आरम्भ हुआ ओमप्रकाश तुलस्यान द्वारा सपत्नीक दादी की विधी विधान के साथ पुजा अर्चना से। बरपेटा रोड वासी तुलस्यान परिवार द्वारा आहुत मंगलपाठ का शुभारंभ किया गुवाहाटी से पधारी सुप्रसिद्ध मंगलपाठ वाचक कलाकार श्रीमती ज्योती जाजोदिया अग्रवाल ने कथा अमृत बरसा कर तथा भजनों से सब में भावना जागृत कर मंत्रमुग्ध कर दिया।


स्थानीय श्री राणी सती समिति के सदस्यों, माता एवं बहनों के अलावा गुवाहाटी, सिलीगुड़ी, धूबडी, मानकचर, डीब्रुगड़, दुधनैई के आमंत्रित अतिथियों ने मंगलपाठ में बढ चढ कर अंश ग्रहण किया। दादी जी को बड़े ही धुमधाम से चुनडी एवं गजरा अर्पण किया गया मंगल पाठ के बाद आरती व प्रसाद का आयोजन भी किया गया। भक्ति भावना से भरी इस यादगार शाम के पुनरावर्ती का सभी बरपेटा रोड वासीयों को इन्तजार रहेगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें