गुवाहाटी। अणुव्रत विश्वभारती सोसाइटी के तत्वाधान में अणुव्रत आंदोलन प्रवर्तन के गौरवशाली 75 वर्ष के उपलक्ष में अणुव्रत अमृत महोत्सव का गुवाहाटी शाखा के सौजन्य से शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेंद्र शरणीया ने झंडोत्तोलन करके अणुव्रत रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले समणी निर्देशिका विपुल प्रज्ञा जी ने आशीर्वचन देते हुए कहां कि आचार्य तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन की शुरुआत की थी। क्योंकि भगवान महावीर स्वामी ने दो व्रत अर्थात महाव्रत और अणुव्रत की चर्चा की थी। महाव्रत को हर कोई नहीं कर सकता। कारण इसमें पांच कठिन व्रत होते हैं।जिसके पालन से व्यक्ति संयमी साधु हो जाता है।किंतु सामान्य व्यक्ति के लिए अणुव्रत आंदोलन का प्रवर्तन आचार्य तुलसी के द्वारा किया गया। जिसके पालन से मनुष्य मनुष्य हो जाता है। यह असंप्रदायिक आंदोलन है। जिसमें जाति पति अथवा धर्म का भेद नहीं है। जिसके पालन से मनुष्य का जीवन सहज हो जाता है। अणुव्रत अपने आप में संयमी जीवन जीते हैं। इस अवसर पर मेयर मृगेन शरणीया ने कहा कि विश्व में कितनी अशांति है। भाई भाई में दुश्मनी हो रही है। ऐसे में मानव कल्याण के कार्यक्रमों की जरूरत है। अनुव्रत का उद्देश्य मानव कल्याण के लिए है। अणुव्रत अमृत महोत्सव मानव सेवा के लिए एक सराहनीय कदम है।आज आयोजित अमृत महोत्सव रैली भी काफी प्रशंसनीय है। इस अवसर पर गुवाहाटी नगर निगम के पार्षद प्रमोद स्वामी और सौरभ झुनझुनवाला भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अणुव्रत समिति गुवाहाटी के अध्यक्ष बजरंंगलाल डोषी ने अणुव्रत के 75 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में अमृत महोत्सव वर्ष के बारे में विस्तार से बताया।अणुव्रत अमृत महोत्सव के संयोजक अशोक मालू ने अणुव्रत अमृत रैली के बारे में विस्तार से बताया। शाखा कार्यक्रम के संयोजक निर्मल श्यामसुखा ने कार्यक्रम की व्यवस्था को संभाल रखा था। ध्वजारोहण के पश्चात रैली तेरापंथ भवन से फैंसी बाजार एचबी रोड, जेल रोड होते हुए पुनः तेरापंथ धर्म स्थल में समापन हुई। इस रैली में लायंस क्लब द्वारा संचालित सहयोग स्कूल के छात्रो के अलावा तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम एवं तेरापंथ धर्मसंघ की अन्य संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात संवाददाताओं के साथ एक संवाद मेल का आयोजन भी किया गया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें