बरपेटा रोड। जेसीआई बरपेटा रोड के सातवें शपथ विधि व वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन स्थानिय बरसाना सभागार में संवैधानिक मान्यताओ के साथ बिते कल धूमधाम से संपन्न हुआ। शपथग्रहण समारोह का कुशलता से संचालन करते हुये जेसी स्वीटी सराफ मंच गठन करवाते हुये जेसीआई बरपेटा रोड की अध्यक्षा जेसी रितु सुरेका धीरासरीया, मुख्य अतिथि एवं जेसीआई इंडिया जोन 25 के अध्यक्ष जेसीआई सेनेटर विजय अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जोन उपाध्यक्षा (रिजन बी) जेसी गुंजन हरलालका, निवर्तमान अध्यक्षा जेसी कृति अग्रवाल, सचिव जेसी अंजनी कुमार जाजोदिया, कार्यक्रम संयोजक जेसी मुस्कान जैन, को आसन ग्रहण करवाया। मंचासीन पदाधिकारियों के साथ सभागार में उपस्थित गणमान्य समाज बन्धुऔ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। अध्यक्षा जेसी रितु सुरेका धीरासरीया के स्वागत सम्बोधन के पश्चात सभी अतिथियों का पारम्परिक रूप से स्वागत अभिनन्दन किया गया। अध्यक्षा ने अपने कार्यकाल में सम्पादित हुये कार्यों का ऑडियो विडियों के माध्यम से प्रस्तुति देते हुये कार्यवृत को प्रदर्शित किया तथा अपने भावपूर्ण सम्बोधन में अपने कार्यकाल में सहयोग देने वाले साथी पदाधिकारियों, सदस्यों, समाज बंधुओं, मीडिया, जोन अधिकारी तथा परिजनों के रचनात्मक सहयोग को सर्वोपरि मानते हुये वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सदस्यों मे गुणवत्ता भरने वाली प्रशिक्षण कार्यशाला एवं समाजिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज उत्थान के कार्य सम्पादित होने का श्रेय देते हुये अपने कार्यकाल को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया। अध्यक्षा द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष जेसी सुमित खेमका को शपथग्रहण करवाई गई। अपने दायित्व की जिम्मेदारी ग्रहण करने की स्वीकार्यता देते हुये जेसी सुमित खेमका ने अपने सम्बोधन में जेसीआई के बरपेटा रोड के विगत 6 वर्षों के सफल कार्यकाल का उल्लेख करते हुये चालु सत्र में सभी के सहयोग से जेसीआई को और ऊंचाईयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई। अपने परिवार एवं परिजनों को अपनी ताकत बताते हुये चालु सत्र में बरपेटा रोड जेसीआई के माध्यम से एवं समाज के प्रबुद्धजनो के सहयोग एवं मार्गदर्शन से रचनात्मक आयाम बनाने प्रति अपनी निष्ठा जतायी। उपस्थित सम्रग समाज की साक्षी में पदभार हस्तांतरित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा अपनी कार्यकारिणी को शपथग्रहण करवाया। मुख्य अतिथि द्वारा 6 नऐ सदस्यों जेसी रितेश बोथरा, जेसी सुमित दुधोडिया, जेसी पुजा दुधोडिया, जेसी सिमरन चौधरी, जेसी आशा सराफ एवं जेसी राधिका मोर को शपथग्रहण करवाया। मुख्य अतिथि जोन अध्यक्ष जेसी विजय अग्रवाल ने जेसीआई बरपेटा रोड को गौरवशाली 6 वर्ष के सफल सम्पादित करने पर अपने उदगार रखते हुये सभी पुर्व अध्यक्षों के कार्यकाल में हुये महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना करते हुये चालु सत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जेसीस द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे मे संक्षिप्त जानकारी दी तथा विभिन्न उदाहरण के माध्यम से प्रेरणा का संचार करते हुये जेसी सुमित खेमका के कार्यकाल में और महत्वपूर्ण कार्यों की सरंचना कर उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशाएं व्यक्त की। सदन को सम्बोधित करती विशिष्ट अतिथि जोन उपाध्यक्ष जेसी गुंजन हरलालका ने जेसीस संस्था के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये संस्था के उद्देश्य, कार्य करने की शैली-प्रणाली, महत्व के साथ साथ रचनात्मक कार्यक्रम की बारीकी से जानकारीयॉं का विवरण अपने उदबोध्न के माध्यम से सदन को अवगत करवाया, कार्यक्रम में उपस्थित जोन 25 के जोन निर्देशक ग्रोथ एंड डेवलपमेंट जसी बिजीत प्रकाश एवं जेसीआई कामरूप इलाईट के सदस्य जेसी राहुल हरलालका का अभिनंदन किया गया। शपथग्रहण समारोह में बरपेटा रोड की विभिन्न सामाजिक संस्थाऔ के पदाधिकारि तथा प्रबुद्ध एवं गणमान्य बन्धुऔ व मातृशक्ती की उपस्थिति आपसी जुङाव व संगठित समाज का परिचायक थी। जेसी रितु धीरासरीया ने वार्षिक पुरस्कार का वितरण कर रचनात्मक कार्य करने वाले सदस्यों को प्रोत्साहित किया। ससचिव जेसी स्नेहा खेमका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात होली चंग धमाल कार्यक्रम स्थानीय सकल मारवाड़ी समाज होली टोली द्वारा किया गया।कार्यक्रम में होली टोली के कलाकारों ने चंग कै थाप, नाच - गानों के साथ आकर्षक प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित भाई बहनों एवं बच्चों का मन मोह लिया। चंग की धमाल पर वहाँ सभी नाचते वे आनंद की अनुभूति की एवं सभी ने रात्रि भोज का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जेसीआई बरपेटा रोड के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। ये प्रेष विज्ञप्ति जेसी अंजनी कुमार जाजोदिया के द्वारा सर्व साधारण की जानकारी हेतु प्रेषित।











कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें