निखिल कुमार मुंन्दडा
होजाई। होजाई में छात्राओं पर धारदार हथियार से हमला करने की भयानक घटना आज सामने आने के बाद सनसनी व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से कुछ अज्ञात बदमाशों ने कॉलेज जाने वाली छात्राओं पर उस समय धारदार हथियार से हमला किया है, जब वे अपने पीजी की और लोट रही थीं। समाचारों के अनुसार, पिछले दो दिनों के दौरान होजाई के नया बाजार स्थित तालुकदार पीजी में रहने वाली दो छात्राओं पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला किया गया। एक लड़की पर उस समय हमला किया गया जब वह शांतिबन इलाके के पास परीक्षा देकर वापस लौट रही थी। वहीं दूसरी लड़की पर उस समय हमला किया गया जब व अपनी दोस्त को किताबें लोटा कर बिहुतूली रोड के शिव मंदिर के समीप से लौट रही थी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद होजाई पुलिस हरकत में आई और एक मामला नं. 120/23 दर्ज किया और भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 324/354डी के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर नग्न पुरुष द्वारा पीजी से महिलाओं के कपड़े चुराने की एक और घटना सामने आई है, पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। होजाई पुलिस ने दोनों घटनाओं में गंभीरता दिखाते हुए की जांच शुरू कर दी है व सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग भी चेक की जा रही है। इस घटना से होजाई में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर होजाईवासी चिंतित हैं।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें