गुुवाहाटी। माछखोवा स्थित प्राग्ज्योति आईटीए सेंटर में मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर का रंगोत्सव - होली धमाल 2023 महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ घूमघाम से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम चैयरमेन रितेश खटेड़, मुख्य अतिथि मेयर मृगेन सरनिया, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के नव निवार्चित प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान आदि पदाधीकारियो ने दीप प्रवज्जलित कर किया। शाखाध्यक्ष पंकज कुमार भूरा ने अपने सम्बोधन में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाले रंगो के त्यौहार होली की शुभकामनाये दी एवं उपस्थित सभी का स्वागत किया। मंत्री संदीप सेखानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थानी वेश भूषा में आमंत्रित वीणा ग्रुप के कलाकारों द्वारा विभिन्न तरह के नृत्य, घूमर एवं होली के धमाल गीतों का बहुत ही शानदार एवं मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तुति से दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि कॉमेडियन बुद्धि प्रकाश दाधीच ने उपस्थित श्रोताओ को हंसा हंसा कर लोट पॉट कर दिया।
रंजन अग्रवाल, विवेक चौधरी एवं हितेश कुमार चोपड़ा के सयोंजन में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की मेहनत से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। शाखाध्यक्ष पंकज कुमार भूरा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोंजको के साथ मंच पदाधिकारियों एवं टीम रंगोत्सव का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने बायोफिट जिम, गंगवाल फर्नीचर, एल. गोपाल ज्वेलर्स, रॉयल टच, कावेरी महेंदी कोण तथा अन्य सभी आर्थिक सहयोग दाताओ का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
शाखा के जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार फलोदिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंच सदस्यों के साथ काफी संख्या में समाजबंधु भी उपस्थित थे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें