मायुमं बेलतला शिखर शाखा ने सदस्यों व परिजनों को दिखायी द केरला स्टोरी मूवी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मायुमं बेलतला शिखर शाखा ने सदस्यों व परिजनों को दिखायी द केरला स्टोरी मूवी

 


गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच बेलतला शिखर शाखा ने सामाजिक एवं धार्मिक जागरूकता के उद्देश्य से शाखा सदस्यों व परिवारजनों को मैट्रिक्स सिनेमा हॉल में फिल्म द केरला स्टोरी दिखाया। सदस्यों की उपस्थिति से शो हाउसफुल रहा। शाखा की ओर से आयोजित इस शो में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया, प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान , प्रांतीय महामंत्री सुभाष सुराणा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश खटेड, प्रांतीय पदाधिकारियों में राहुल चमडिय़ा, प्रियांक जालान, प्रांतीय जनसंपर्क समिति सलाहकार संपत मिश्र एवं मंच की गुवाहाटी समृद्धि शाखा, कामाख्या शाखा, एवं गुवाहाटी शीरोज शाखा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। शाखा मंत्री अविनाश अग्रवाल ने शाखा की ओर से आयोजित इस शो में पधारने के लिए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं शाखाध्यक्ष संदीप पोद्दार ने कहा कि द केरला स्टोरी फिल्म समाज की युवतियों के लिए अपने धर्म एवं परंपरा के प्रति जागरूकता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जल्द ही वे महिला सदस्यों के लिए इस फिल्म का एक शो और दिखाने का प्रयास करेंगे।फिल्म प्रदर्शन के पश्चात मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान ने कहा कि यह फिल्म एक कहानी पर आधारित है।कहानी एक राइटर लिखता है ,उसे निर्देशित किया जाता है और प्रायोजक उसे प्रस्तुत करता है। अगर इसके तथ्यो में सच्चाई है और सच्चाई से इस देश को हानि होती है तो सच्चाई को रोकने के लिए सरकार को भी काम करना चाहिए और सामाजिक संस्थाओं को भी जागरूकता फैलनी चाहिए। हर जाति धर्म में अच्छे और बुरे लोग होते हैं। लेकिन बुराई को दूर कर अच्छाई को आगे बढ़ाना चाहिए। इसी मन स्थिति के साथ मायुमं बेलतला शिखर शाखा ने इस मूवी का आज प्रदर्शन कर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। मायुमं गुवाहाटी सिरोज शाखा की अध्यक्षा ज्योति डागा ने फिल्म प्रदर्शन के दौरान बताया कि समाज में जो कुरितीयां फैली है उसे दूर कर बच्चों को धर्म की शिक्षा देकर अच्छे संस्कार देने चाहिए। अच्छे संस्कारों से बच्चे कभी भी राह नहीं भटकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें