गुवाहाटी। बेलतला क्षेत्र का सबसे अधिक व्यस्ततम इलाका बेलतला तिनाली स्थित हनुमान मंदिर में जेसीआई बेलतला गुवाहाटी की सदस्योंओ ने ठंडे पानी की मशीन लगाई। जिसका उद्घाटन मशीन के प्रायोजक मेजर सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जेसीआई की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गुंजन हरलालका ने इस कार्य की सराहना की। बेलतला तीनअली के लोगों ने जेसीआई बेलतला गुवाहाटी के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तीन आली पर काफी संख्या में फल व सब्जी विक्रेता व अन्य छोटी-छोटी दुकानें हैं। जिनको काफी वर्षों से गर्मी के दिनों में ठंडे पानी की कमी महसूस हो रही थी। इस मशीन का उद्घाटन होने से यह कमी अब पूरी हो गई है। इससे सभी को गर्मी में ठंडा पानी मुहैया हो जाएगा। इस अवसर पर जेसीआई बेलतला गुवाहाटी की अध्यक्ष सुनीता कंदोई, सचिव रितु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मौसमी जैन, उपाध्यक्ष ममता अग्रवाल, अनीता सराफ, लिपिका नवहाल, डिंपल गर्ग, पिंकी अग्रवाल सुषमा अग्रवाल और मिट्ठू मित्तल के अलावा प्रायोजक मेजर सिंह के परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें