परिणीति चोपड़ा ने की राघव चड्ढा से सगाई - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

परिणीति चोपड़ा ने की राघव चड्ढा से सगाई

 


बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा से सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर इस बात का एलान किया है। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "हर चीज जिसके लिए मैंने दुआ मांगी...मैंने हां कह दी।


परिणीति की तस्वीरें देखकर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। मसलन सिंगर नेता कक्कड़ ने खुश होने वाली इमोजी साझा की है। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा है, "बहुत-बहुत बधाई डियर परिणीति और राघव। हमेशा ढेर सारा प्यार और खुशियां मिलें।" वहीं, भूमि पेडणेकर, अनुष्का शर्मा, कनिका कपूर, नेहा धूपिया, समेत परिणीति के कई अन्य दोस्तों ने कमेन्ट बॉक्स में बधाई हो लिखा है। हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स ऐसे भी हैं, जो परिणीति को ट्रोल भी कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने हाथ मिलाने वाली इमोजी के साथ लिखा है, "राजनीति परिणीति।" एक अन्य यूजर का कमेन्ट है, "बहुत ही अच्छी जोड़ी। राजनीति वेड्स परिणीति गजब।" एक यूजर ने लिखा है, "दिल टूट गया।"


रिपोर्ट्स की मानें अतो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई दिल्ली के कपूर 400 साल पुराने किले कपूरथला हाउस में हुई। परिणीति चोपड़ा की कजिन और बॉलीवुड से इंटरनेशनल स्टार बनीं प्रियंका चोपड़ा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम, राजीव शुक्ला, आदित्य ठाकरे, अनुराधा प्रसाद, कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी प्रेमिला और प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई दिग्गज हस्तियां परिणीति और राघव के इस खुशनुमा लम्हे के गवाह बने।


रिपोर्ट्स के मुताबिक़, परिणीति चोपड़ा ने सगाई के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया ऑफ व्हाइट आउटफिट पहना हुआ था तो वहीं राघव चड्ढा व्हाइट कलर के अचकन में नजर आए। बता दें कि पिछले महीने परिणीति और राघव को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर देखे जाने के बाद से उनकी सगाई की चर्चा शुरू हो गई थी और अब कपल आधिकारिक रूप से इंगेज हो चुका है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें