लायंस गुवाहाटी ने जल आपूर्ति के लिए पंप घर का उद्घाटन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस गुवाहाटी ने जल आपूर्ति के लिए पंप घर का उद्घाटन किया

 


गुवाहाटी। लायंस क्लब आफ गुवाहाटी ने अपने स्थाई प्रकल्प आंचल के तहत नीलांचलपुर कामाख्या हिल्स के पास बेजबरुआ नगर में जल आपूर्ति के लिए पंप घर का निर्माण करा कर अस्सी परिवारों के घरों के लिये जलआपूर्ति पंप घर का उद्घाटन किया।उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक राजकमल सरावगी ने अपने दिवंगत माता सुमित्रा देवी सरावगी की स्मृति में जल आपूर्ति परियोजना का दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ लायंस गुवाहाटी के आंचल प्रकल्प के चेयरमैन सुशील जैन, लायंस क्लब गुवाहाटी के अध्यक्ष दलजीत सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष किशोर साबू, लायंस जिला के पूर्व जिलापाल डीपी बजाज, लायंस जिला उपाध्यक्ष (द्वितीय), पंकज पोद्दार, क्लब के सचिव अजय पोद्दार, कार्यक्रम संचालक आनंद अय्यर और ओबीसी डेवलपमेंट बोर्ड गुवाहाटी मेट्रो के उपाध्यक्ष पूर्ण क्षेत्री उपस्थित थे।इस अवसर पर पूर्व जिलापाल डीपी बजाज और प्रायोजक राजकमल सरावगी ने नाम पट्टिका का अनावरण भी किया। पूर्ण क्षेत्री की अध्यक्षता में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में आनंद अय्यर ने आंचल प्रकल्प के बारे में विस्तार से बताया।आंचल के चेयरमैन सुशील जैन ने अपने संबोधन में कहा कि यह क्षेत्र कामाख्या देवोत्तर बोर्ड के अंतर्गत आता है। जहां पहले कोई भी जनमानस की बस्ती नहीं थी। वर्तमान 80 घर पहाड़ों के जहां-तहां कोने में बने हुए हैं। टूटे-फूटे 80 घरों की पूर्ण मरम्मत कराकर आज उनके लिए जल आपूर्ति प्रकल्प का उद्घाटन किया गया है। इस पंप घर से पहाड़ी तक 2200 फीट पाइप लाइन बिछाकर 10 हजार लीटर के टैंक में पानी को संग्रहित किया जाता है।फिर 5 हजार लीटर पानी के टैंक से विभिन्न घरों में पानी की आपूर्ति की जाएगी। लायंस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष किशोर साबू ने बताया कि लायंस क्लब गुवाहाटी अपने विभिन्न सेवा कार्यों में शौचालय निर्माण को भी प्रमुखता से पूर्ण कर रहा है। जिसमें कई शौचालय पूर्ण हो चुके हैं एवं भविष्य में खानापाड़ा बस स्टैंडके पास,आर्य नगर चौक, जू रोड फ्लाईओवर ओर जालुक बाडी के नीचे नए सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इस जल आपूर्ति पंप घर के लिए निपोन डेका ने अपनी जमीन दान स्वरूप दे दी है। जलआपूर्ति प्रकल्प के रखरखाव का जिम्मा नीलांचल पुर हिल्स उन्नयन समिति के द्वारा किया जाएगा।इस कार्यक्रम मे मनोज भजनका, नरेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रतन गोयनका, महेश शर्मा, राजेश भूत, दिलीप सराफ, के.पी ब्रह्मा, दीपक अग्रवाल, मदन मल्होत्रा, श्रवण सरावगी, प्रकाश श्रीमाल, समित सराफ, राजेश हंसारिया ने उपस्थित होकर सहयोग दिया। स्थानीय जनता और लायंस के लोगों ने इस क्षेत्र में पानी की आपूर्ति में क्लब के योगदान की सराहना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें