शिवसागर। वीर लाचित सेना के केंद्रीय संगठन सचिव श्रृखंल चलिहा को शिवसागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जमानत मिलने पर जेल से निकलते ही राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत पुनः उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि कल शिवसागर के एक व्यापारी के मुंह पर थूकने के आरोप में व्यापारी अंकुश केडिया की शिकायत पर चलिहा को गिरफ्तार किया गया था। मगर उसे अदालत ने 15 हजार रुपए मुचलके पर जमानत दे दी थी। आज जमानत के कागजात देकर जैसे ही उसे जेल के बाहर लाया गया उसे पुनः गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी का कारण एक पुराना केस बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत 28 अप्रैल को बिहू के चंदे को लेकर घटी इस घटना के 3 दिन बाद 1 मई को इस संबंध में पीड़ित अंकुश केडिया की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चलिहा को गिरफ्तार किया था। चलिहा ने अंकुश केडिया से बिहू के नाम पर चंदे की रकम की मांग की थी। जिसे केडिया ने स्टेशन चराली व्यवसायी संस्था से लेने का अनुरोध किया था। इसी बात पर चलिहा ने गाली गलौज करते हुए उसके मुंह पर थूक दिया था।इस थूकने की घटना की सर्वत्र निंदा हो रही है ।असामीया समाज के बुद्धिजीवियों ने भी मुंह पर थूकने की संस्कृति को नकारते हुए इसे असामाजिक कार्य बताया।पू प्र मा स,मा यु मं,ए ए टी और कांग्रेस ने भी थूकने की घटना की कड़ी निंदा की है एवं पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों की प्रशंसा भी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें