निखिल कुमार मुन्दड़ा
होजाई। होजाई के जाने-माने समाजसेवी सरदार हलवंत सिंह वासित को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय जुगल किशोर केडीया स्मृति भवन में मंगलवार को आयोजित हुआ। उक्त श्रद्धांजलि सभा में सिख प्रतिनिधि बोर्ड, ईस्टर्न जोन; ऑल असम सिख यूथ एसोसिएशन; पतंजलि योग समिति, होजाई; स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी के अलावा विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर सरदार हलवंत सिंह वासित के सामाजिक अवदानों को याद करते हुए उन्हें भावविभोर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने उनकी धर्मपत्नी दलजीत कौर वासित व पुत्र कनवलजीत सिंह वासित को नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि पत्र सौंपा। उल्लेखयोग्य है, सरदार हलवंत सिंह वासित एक अच्छे व्यवसायई के साथ-साथ कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता थे। वे हंसमुख स्वभाव के धनी, मिलनसार व्यक्तित्व व सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा के साथ करते थे। उन्होंने सचिव के रूप में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह साहब, होजाई; सलाहकार के रूप में ऑल असम सिख यूथ एसोसिएशन, लाइब्रेरियन के रूप में सिख प्रतिनिधि बोर्ड ईस्टर्न जोन, धूबड़ी, पतंजलि योग समिति, होजाई में निरंतर अपनी सेवाएं दी।
इसके अलावा भी वे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे। श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ कीर्तन दरबार, अंतिम अरदास व गुरु का लंगर भी आयोजित हुआ जिसमें होजाई, लंका, नोगांव, कार्बी आंगलोंग, चपरमुख, गुवाहाटी व असम के अन्य हिस्सों से उनके शुभचिंतकों के अलावा स्थानीय विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान काफी संख्या में उनके रिश्तेदार भी उपस्थित थे। वे अपने पीछे धर्मपत्नी पुत्र व एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। गौरतलब है, उनका निधन हृदय गति रुकने के कारण अप्रैल की 30 तारीख को हो गया। मृत्यु के समय उनकी आयु 54 वर्ष थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें