गुवाहाटी। सरला बिरला ज्ञान ज्योति स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्रों के एक समूह ने मदर डे के उपलक्ष में दिघलीपूखुरी के किनारे मां को समर्पित नुक्कड़ नाटक किया।सुबह 6:30 बजे आयोजित इस नुक्कड़ नाटक में सुबह की सैर करने वाले राहगीरों ने बड़े ही चाव से देखा और नाटक की सराहना की।वाक द टाॅक के अध्यक्ष अपर्व सिकरिया ने बताया कि यह हमारा पहला कार्यक्रम है। और पहला कार्यक्रम हमने अपनी अपनी मां को समर्पित करते हुए मां से संबंधित नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया है। नाटक में एक मां का अपने बेटे व बेटियों के प्रति जो समर्पण, त्याग, बलिदान, स्नेह होता है उसे दर्शाया गया।वाक द टाॅक के अध्यक्ष अपर्व सीकरिया ने नाटक का निर्देशन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें