अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का 27 वां राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का 27 वां राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

 


गुवाहाटी। अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का 27 वां राष्ट्रीय अधिवेशन गुवाहाटी स्थित तेरापंथ धर्म स्थल में सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसकी शुरुआत महावीर धर्म स्थल में ध्वजारोहण और दिवंगत पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षो को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ किया गया। दूसरे चरण में उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, महामंत्री संजय हरलालका, स्वागत अध्यक्ष अशोक धानुका, स्वागत मंत्री सुशील गोयल, स्वागत उपाध्यक्ष शंकर बिड़ला ,प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा के संबोधन के पश्चात मुख्य अतिथि असम सरकार के शहरी आवास व सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल का अभिनंदन किया गया। अधिवेशन में समाज सेवा के क्षेत्र में रांची के पदम चंद जैन को स्वर्गीय भंवर लाल सिंघी राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अधिवेशन स्मारिका मंथन का विमोचन भी किया गया। अधिवेशन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया को कार्य भार स्थानांतरित किया गया एवं महामंत्री कैलाश पति तोदी को महामंत्री का भार हस्तांतरित किया गया। अधिवेशन के तृतीय सत्र में खुला सत्र एवं अंतिम सत्र में समापन सत्र का आयोजन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें