शिवसागर से केशव पारीक
आगामी 14 जून को पालन किए जाने वाले विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शिवसागर शाखा द्वारा रविवार 11 जून को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिवसागर नगर के टेंपल रोड़ स्थित जयदयाल खेमका मातृ सेवा सदन परिसर में शिवसागर सरकारी अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल, जयदयाल खेमका मातृ सेवा सदन प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार खेमका, मारवाड़ी सम्मेलन शिवसागर शाखा के अध्यक्ष सचिव रूपचंद करनानी, समाजसेवी आनंद प्रकाश केड़िया, अजय अग्रवाल, ब्लड बैंक के मुखिया डॉ द्विजेन कोच, मारवाड़ी महिला सम्मेलन शिवसागर शाखा की अध्यक्षा रेखा बखरेडिया, कार्यक्रम संयोजिका अनुराधा शर्मा सहित सदस्याएं उपस्थित थीं।
शाखाध्यक्षा रेखा बुखरेडिया ने कहा कि रक्तदान को जीवन दान कहा गया है। रक्तदान करने से कई बीमारियों से निजात पाया जा सकता है। और किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है। इसीलिए सभी को रक्तदान के प्रति जागरूक होना चाहिए और रक्तदान करना चाहिए।
इस रक्तदान शिविर में पत्रकार संजय पारीक एवं उमेश बलदुवा, टीम हमराही के एडमिन मनीष पौद्दार सहित बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने आगे आकर स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें