गुवाहाटी। लॉलीबॉप यह किसी के लिए सिर्फ एक शब्द है लेकिन जेसीआई गुवाहाटी प्रिंसेस के लिए इसके साथ कई भावनाएं जुड़ी हुई है। यह बच्चों के लिए आयोजित एक कार्निवाल है। जहां ड्राइंग हुल्ला हुप, किड्स टैलेंट शो, फैशन शो, ऑनलाइन फोटो प्रतियोगिता आदि जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में लाली पाप का चौथा सीजन गुवाहाटी में आयोजित किया गया इस मेगा पीआर कार्यक्रम का उद्घाटन असमिया अभिनेत्री फिल्म निर्माता और उद्यमी महिला आर्मी भरवा और जीसीआई के क्षेत्र 25 के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल ने किया। जेसीआई अध्यक्ष के लिए एक बड़ा दिन था क्योंकि उनकी उपस्थिति में व्यवसायिक पत्रिका वी-कनेक्ट v का भी विमोचन उनके कर कमलों से किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (बिजनेस) कोमल अग्रवाल और निदेशक बिजनेस नेहा दीवान भी उपस्थित थी। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का रेडियो पार्टनर 94.3 एफएम और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ऋषभ जैन, अध्यक्ष ऋचा चौधरी, कार्यक्रम संयोजिका विनीता अग्रवाल ने सक्रिय सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें