स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा गुवहाटी के खानापारा स्थित असम एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज मैं अयोजित विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर असम स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल ने लखीमपुर की सामाजिक कार्यकर्ता ललिता राठी को सम्मानित किया। मालुम रहे की विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने वाली ललिता राठी लखीमपुर के व्यवसाई चांद रतन राठी की धर्मपत्नी है जिन्होंने अभी तक 30 बार जरूरतमंदों और रक्त दान शिविरो में अपना रक्त दान कर मानवता का अटूट परिचय देने के साथ साथ अन्य महिलाओ और युवतियों को रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया है।विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर असम स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल की ओर से स्वस्थ मंत्री केशव महंतो ने लखीमपुर की सामाजिक कार्यकर्ता ललिता राठी को पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन और स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उनके कुल योगदान के लिए लखीमपुर जिले के सर्वश्रेष्ठ स्वैच्छिक रक्तदाता के रूप में गुवाहाटी में अयोजित एक कार्यकर्म में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मानित किया। उनके इस सामान हेतू लखीमपुर जिले की सामाजिक संस्थाओं ने ललिता राठी को बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें