डिब्रूगढ़। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स ने गुरुवार 14 जून को डिब्रूगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।अपेक्षा हॉस्पिटल डिब्रूगढ़ के सहयोग से आयोजित शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल ने पूरे प्रबंधन के आतिथ्य के लिए अपेक्षा अस्पताल का आभार व्यक्त किया।
अध्यक्ष रचिता भरतिया गाड़ोदिया ने जेसी रॉयल्स के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया, जिसमें जेसीस एलओ समन्वयक, जेसी एचजीएफ कपिला अग्रवाल, जेसी पिंकी टोडी, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन, जेएफए राधिका गुप्ता, तत्काल पूर्व अध्यक्ष, जेसी अंजलि, जेसी शशि, जेसी सान्या और जेसी बिशाखा (अध्याय सचिव) शामिल हैं। उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए जिसने शिविर को शानदार सफलता दिलाई।
जनसंपर्क अधिकारी, सपना गाड़ोदिया जेसीआई डिब्रूगढ़ रॉयल्स ने कहा, यह समाज के लिए जेसीआई रॉयल्स के ईमानदार प्रयासों को दर्शाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें