गत पांच जुलाई को देर रात कर्नाटक के चिक्कोडी जिले के नंदी आश्रम में जैनाचार्य श्री काम कुमार नन्दी जी महाराज की निर्मम हत्या के घोर विरोध में गुरूवार बीस जुलाई को गुवाहाटी सकल दिगंबर जैन समाज के सौजन्य से भगवान महावीर धर्मस्थल में ससंघ विराजित आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज का प्रात: नौ बजे संबोधन पश्चात रैली के रूप में विशाल आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में दिगंबर जैन पंचायत, दिसपुर जैन समाज, तेरापंथ सभा गुवाहाटी, के अलावा के अलावा जैन समाज के अन्य घटक दल भी शामिल थे। मौन रैली फैंसी बाजार का भ्रमण कर वापस महावीर स्थल में समापन हुई।
तत्पश्चात मुनिश्री के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, जैन संतों के विहार व प्रवास के समय पुलिस की सुरक्षा के साथ उनके रात्रि विश्राम हेतु समुचित व्यवस्था हो, जैन तीर्थ क्षेत्रों पर हो रहे अतिक्रमण को रोका जावे एवं भविष्य में ऐसे कुकृत्यों की पुनरावृति ना हो इसकी पुख्ता व्यवस्था हो, इन सभी मांगों को रखते हुए सकल जैन समाज की ओर से गुवाहाटी उपायुक्त को स्मारक पत्र प्रदान किया।जैन संत के संरक्षण एवं धर्म की रक्षा हेतु सभी धर्मावलम्बियों से आवश्यक रूप से इस रैली में पुरूष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं केशरिया साड़ी पहनकर हाथों में विरोध पट्टीका लेकर सम्मिलित हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें