नक्षत्र प्रदर्शनी में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नक्षत्र प्रदर्शनी में उमड़ी ग्राहकों की भीड़


गुवाहाटी. नगर की दो उधमी महिला संगीता अग्रवाल और रेनू अग्रवाल ने महिलाओं को रोजगार और व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से गत 4 वर्षों से नक्षत्र नामक व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन करती आ रही है। इस वर्ष 5 वर्ष में प्रवेश करते हुए होटल विश्वरतन में नक्षत्र प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें गुवाहाटी के अलावा रायपुर, जयपुर, कोलकाता, सिलीगुड़ी की महिलाओं ने 45 स्टाल में विभिन्न तरह की सामग्री प्रदर्शित की। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में रीमा दास मलिक, विशिष्ठ अतिथि लायंस जिला की जिला उपाध्यक्ष (द्वितीय)सीमा गोयनका, महेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष बर्षा सोमानी, लायंस क्लब उमंंग की अध्यक्ष कंचन पोद्दार ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया।इस प्रदर्शनी मे आकर्षक डिजाइनदार वस्त्र, उपहार सामग्री, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, जूते, चप्पल, बेडशीट, आकर्षक राखी एवं अन्य उपहार सामग्रियों के स्टाल लगे हुए थे।प्रदर्शनी उद्घाटन से पहले ही ग्राहकों की भीड़ उमडनी शुरु हो गई। ग्राहकों ने नक्षत्र प्रदर्शनी की सराहना करते हुए अपनी मनपसंद की खरीददारी भी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें